Haryana: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2 मार्च को वोटिंग होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने मीडिया को बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानसेर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर व सभी वार्डों के चुनाव होनें है। वहीं दो उपचुनाव अम्बाला व सोनीपत में होने हैं। वहीं पानीपत को छोड़कर 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 19 को नाम की वापसी की आखिरी तारीख होगी। चार नगर परिषद पटौदी, सरसा, जटोली मंडी और अम्बाला में सदर चुनाव होगा।
फरीदाबाद व गुरूग्राम में किया जायेगा छात्रावास का निर्माण | Haryana
हरियाणा सरकार फरीदाबाद के सेक्टर- 78 और गुरुग्राम सेक्टर -9 में सखी निवास योजना के तहत महिला छात्रावास का निर्माण करने जा रही है। यह जानकारी सोमवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से कामकाजी महिलाओं के रहने की समस्या दूर होगी। सखी निवास में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिलेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम इसकी कार्ययोजना तैयार कर रहा है। सखी निवास में रहने वाली कामकाजी महिलाओं को डे केयर की सभी सुविधा दी जाएगी। वह अपने साथ बच्चों को भी रख सकती हैं। अगर बच्चे बड़े हो तो भी उसे रखने की व्यवस्था होगी। इसमें 12 साल तक के लड़के और 18 साल तक की लड़की को रखने की अनुमति होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना का लाभ किसी भी तरह की कामकाजी महिलाओं को मिलेगा। इसमें अविवाहित के साथ विवाहित और तलाकशुदा भी शामिल होंगी। इसमें वंचित वर्ग और शारीरिक विकलांगता वाली महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। कामकाजी महिला हरियाणा निवासी होनी चाहिए और उसके पास हरियाणा का परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है । महानगरों में महिला की मासिक आय 50 हजार रुपये और किसी अन्य स्थान पर 35 हजार रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए । जब भी महिला की मासिक आय तय सीमा से अधिक होती है तो उसे छात्रावास को तीन माह के अंदर छोड़ना होगा। छात्रावास के लिए महिला को आधार कार्ड, पुलिस सत्यापन रिपोर्ट, कर्मचारी का वेतन प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ लगाना होगा। उन्होंने कहा कि यह आवास लगभग एक एकड़ में बनाए जाएंगे जहां 200 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी। इसके निर्माण पर करीब 65 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत आएगी जो कि भारत सरकार द्वारा दी जा रही है।