Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे ये वाहन, परिवहन मंत्री विज ने जारी किया आदेश

Haryana
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे ये वाहन, परिवहन मंत्री विज ने जारी किया आदेश

Haryana: खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां वाहन चालकों के लिए एक अहम खबर हैं, दरअसल यहां प्रदेश सरकार ने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया हैं। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया हैं।

Haryana Marriage: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हरियाणा की ये शादी, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

धुंध के कारण बढ़ रहे सड़क हादसे | Haryana

दरअसल रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश इन दिनों हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और धुंध की घनी चादर देखने को मिल रही हैं, जिसके कारण दृश्यता काफी हद तक कम हो गई हैं। इसके कारण हर दिन सड़क हादसों की खबरे लगातार सामने आ रही हैं, पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में दृश्यता कम होने के कारण कई जगहों से वाहनों के आपस में टकराने से कई बड़े सड़क हादसों के मामे भी सामने आए हैं।

परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

वहीं परिवहन मंत्री अनिज विज ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब हरियाणा में सभी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी हो गया हैं, अधिकारियों को निर्देश उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि बिना रिफ्लेक्टर के कोई भी वाहन सड़कों पर न चलने दिया जाए, क्योंकि ऐसी स्थिति में वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं, साथ ही उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया हैं कि वे इस काम को जल्द से जल्द पूरा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here