Haryana Winter Holiday News: छछरौली, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा राज्य में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं, दरअसल दिसम्बर का महीना चल रहा हैं, और ठंड ने भी अपनी रंग दिखाना शुरू कर दिया हैं। हरियाणा में ठंड का मौसम दस्तक दे चुका हैं। वहीं ऐसे में अब स्कूली बच्चों को सर्दियों की छुट्टी का इंतजार हैं, इसी बीच हरियाणा के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं।
Weather Update: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानें आने वाले 3-4 दिनों का हाल…
शीतलहर का अलर्ट जारी | Haryana Winter Holiday News
मौसम विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया हैं, ऐसे में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जल्द ही सर्दियों की छुट्टी का ऐलान हो सकता हैं। सरकार दिसंबर महीने में ही स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर सकती है।
दिसंबर के आखिर सप्ताह में शुरू होगी छुट्टी
जानकारी के अनुसार हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के आखिर सप्ताह में शुरू हो जाएंगी, सरकारी और निजी स्कूलों के प्रशासन ने भी संभावित छुट्टियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं, अभ कभी भी सर्दियों की छुट्टियों को लेकर घोषणा हो सकती हैं।
पंजाब-चंडीगढ में इस दिन से शुरू होगी स्कूलों की छुट्टियां
बता दें कि हरियाणा सरकार ने अब तक सर्दियों की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं, हालांकि राज्य के मौसम और ठंड की स्थिति को देखते हुए, यह फैसला जल्द ही लिया जा सकता हैं, वहीं पंजाब औआर चंडीगढ़ में स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेंगी, इन राज्यों में ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं।
शीतलहर के दौरान स्कूलों में सुरक्षा के उपाय
वहीं हरियाणा के कई स्कूलों में पहले से ही ठंड से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय लागू किए जा चुके हैं, इनमें से कुछ प्रमुख कदम भी हैं। स्कूल के समय में बदलाव: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल का समय सुबह 9 बजे के बाद का किया गया हैं। गरमाहट की व्यवस्था: स्कूल परिसरों में हीटर और अन्य गरमाहट के साधन उपलब्ध कराएं गए हैं। छोटे बच्चों को छूट: प्राइमरी क्लास के बच्चों को ठंड के दिनों में स्कूल आने से छूट दी जा रही हैं।