नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच ईपीएफओ के 6 करोड़ खाताधारकों को अगले 3-4 दिनों में खुशखबरी मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार मुताबिक सब्सक्राइबर्स के पीएफ अकाउंट में जुलाई के अंत तक मोटी रकम आने वाली है। जुलाई का महीना खत्म होने में अब मात्र 5 दिन बचे हैं। इन्हीं दिनों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 ब्याज धारकों के खातों में ट्रांसफर कर सकता है, सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है।
सूत्रों के अनुसार श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद ईपीएफओ के धारकों के खातों में ये 8.5 परसेंट ब्याज की ये रकम इस महीने के अंत तक आ जाएगी। देश में 6.44 करोड़ लोग पीएफ के दायरे में आते हैं। गौरतलब है कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया था, जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है। इसके पहले वित्त वर्ष 2013 में ईपीएफ पर ब्याज दरें 8.5% थीं।
ऐसे चैक करे बैलेंस
7738299899 पर आपको एक एसएमएस भेजना होगा, इसका फॉर्मेट होगा ईपीएफओएचओ यूएएन एसएमएस इस मैसेज के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इंग्लिश भाषा में ईपीएफ योगदान की जानकारी आएगी।
मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस
एक दूसरा नंबर भी नोट कर लीजिए- 011-22901406, इस पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना होगा। ईपीएफओ से आपको एक संदेश भेजा जाएगा, जिसमें आपके अपने पीएफ खाते की जानकारी मिल जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।