2000 Rupees Note: दो हजार के नोट पर एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को सर्कुलेशन में मौजूद दो हजार रुपये के सबसे बड़े करेंसी नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया गया था। नोटों की वापसी के लिए अंतिम तारीख 30 सितम्बर तक का समय दिया गया है। वहीं अब आरबीआई ने वापस आ चुके दो हजार रुपये के नोटों का ताजा आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि 31 जुलाई 2023 तक बाजार में मौजूद 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं।
88 प्रतिशत दो हजार के नोट वापस आए | 2000 Rupees Note
आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 के बाद 88 प्रतिशत 2000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं। इनकी कुल वेल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है। इसके बाद अब मार्केट में 0.42 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बचे हैं। जून माह में रिजर्व बैंक ने जो डाटा दिया था उसके अनुसार 2.72 लाख करोड़ की कमत के दो हजार रुपये के नोटों की वापसी हो चुकी थी व 84 हजार करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास मौजूद थे, लेकिन एक माह में ये आंकड़ा आधा रह गया है।
42 हजार करोड़ के नोट अब भी दबाए बैंठे हैं? 2000 Rupees Note
जानकारी के अनुसार अब भी 42 हजार करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट ऐसे हैं, जो बाजार में हैं। अगर इस अमाउंट को गड्डियों के हिसाब से देखें तो दो हजार रुपये के कुल 21 लाख गड्डियां अभी सर्कुलेशन में हैं। जाहिर है कि एक गड्डी में सौ नोट होते हैं। आपको बता दें कि 31 मार्च 2023 तक देश में लगभग 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट चलन में मौजूद थे। इनमें से 31 जूलाई 2023 तक कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये के नोटों की वापसी हो चुकी है।