Haryana News : अंबाला (एजेंसी)। अंबाला से बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस लगभग 300 प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही थी। इस बस की क्षमता 70-80 यात्रियों की थी जबकि इस बस में 300 यात्री बैठा लिए गए थे। भेड़-बकरियों की तरह भरी इस बस में यात्रियों को सांस लेना दूभर हो रहा था, जिसके कारण यात्री बेहोश होने लग गए। ऐसे में यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और बस को आनन-फानन में तरावड़ी के पास रोक लिया गया। इसी दौरान चालक और यात्रियों के बीच तीखी नोक-झोक शुरू हो गई। Haryana News
चालक और सवारियों की बीच इस नोक-झोंक के बीच पास खड़े चौकीदार ने तरावड़ी पुलिस को इसकी सूचना दे दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब यात्रियों को बस से बाहर निकाला तो उनकी संख्या 300 निकली, जिसमें महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी मौजूद थे। वजन इतना ज्यादा था कि बस का पहिया भी टूट गया। यात्रियों ने बताया कि बस चालकों ने उनके साथ मारपीट भी की और स्लीपर किराया के रूप में 2000 रुपये वसूले।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य टूर एंड ट्रैवल की डबल डेकर बस रविवार रात्रि अंबाला से बिहार के लिए रवाना हुई थी। बस में 80 सीटें हैं, लेकिन ज्यादा पेसे वसूलने के चक्कर में उस बस में 300 लोग बैठा लिए थे। स्लीपर सीट पर 4 की जगह 13 लोग बैठे थे। Haryana News
बस को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है: एसएसओ मुकेश कुमार
घटना के संबंध में तरावड़ी थाने के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि हमें रात 2 बजे फोन आया कि जिसमें कुछ प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि बस चालक उन्हें बहुत परेशान कर रहे हैं और बस में यात्रा करने वाले लोग भी बेहोश हो गए हैं। हम मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस में 300 यात्री ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने बस को भी जब्त कर पुलिस स्टेशन भेज दिया है और प्रवासियों के लिए और बसें मंगवाई गई हैं। Haryana News
बिजली गिरने से लगभग 40 लोगों की मौत, 4 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा!