सेना भर्ती आॅन लाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रेल को
कोटा (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने (Indian Army) वाली आॅनलाइन सामान्य परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक प्रदेश के 9 शहरों में चिन्हित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि सेना भर्ती मुख्यालय जयपुर ने 17 से 26 अप्रैल तक राजस्थान के 9 शहरो अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जयपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में आॅनलाइन सामान्य परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जेआई.ए.) की वेबसाइट पर सफलता पूर्वक पंजीकरण कराया था उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें जिसमे परीक्षा केंद्र का समय रहते पता चल सके। प्रवेश पत्र मे दिए गए सभी निदेर्शों का पूर्ण पालन करना अनिवार्य है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।