अद्भुत होगा 7 मई के भंडारे की नाम चर्चा का आयोजन
बरनावा (सच कहूँ/रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की साध-संगत 7 मई दिन रविवार को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा जिला बागपत (यूपी) में विशाल नामचर्चा के माध्यम से मई माह का पावन भंडारा मनाएगी। भंडारे का समय सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया गया है। जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक, पानी, लंगर-भोजन सहित सभी समितियों के सेवादार दरबार में पहुंचना शुरू हो गए हैं। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के 75वें ‘स्थापना दिवस’, 16वें ‘जाम-ए-इन्सां दिवस गुरू का’ के पावन अवसर 29 अप्रैल, 2023 को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15वीं रूहानी चिट्ठी में मई महीने में पावन भंडारे के बारे में वचन किए थे। चिट्ठी के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने बताया कि सन् 1948 के मई महीने में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने रूहानी सत्संग शुरू किए थे, इसलिए मई महीने में भी साध-संगत ‘सत्संग भंडारा’ मनाया करेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।