Sangaria News: सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के छोटे पैकेट का बड़ा धमाका!

Sangaria News
Sangaria News: सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के छोटे पैकेट का बड़ा धमाका!

तनवीर सोनी का नाम India Book of Records में दर्ज

संगरिया/सिरसा (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र मार्गदर्शन और आशीर्वाद के तहत सिरसा के सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (St. MSG Glorious International School) का उद्देश्य बच्चों की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर लाना और उनकी जीवंत ऊर्जा को किसी रचनात्मक चीज में लगाना है। Sangaria News

इस स्कूल का आदर्श वाक्य है “कोई बच्चा पीछे न छूटे”। स्कूल प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करता है, उनके मानसिक, आध्यात्मिक, शारीरिक और सांस्कृतिक कल्याण को विकसित करता है। जिसके फलस्वरुप इस स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र मूल रूप से संगरिया निवासी पांचवी कक्षा के छात्र तनवीर सोनी इन्सां पुत्र कुलदीप सोनी इन्सां ने अपनी प्रतिभा द्वारा असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतिष्ठित आईबीआर अचीवर खिताब और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान हासिल किया है। India Book of Records

उम्र 11 साल, प्रतिभा बेमिसाल | Sangaria News

आपको बता दे कि तनवीर इन्सां ने मात्र 11 वर्ष की आयु में 25 सेकंड में रूबिक्स क्यूब को हल करते हुए 33 बीमारियों के नाम सुनाकर उल्लेखनीय प्रतिभा और दृढ़ता का परिचय दिया। यह असाधारण उपलब्धि उनकी प्रतिभा और अटूट समर्पण को उजागर करती है। मूल रूप से संगरिया राजस्थान निवासी तनवीर के पिता कुलदीप सोनी इन्सां ने सच कहूँ से बात करते हुए बताया कि वह अपने परिवार सहित अब कनाडा के वैंकूवर शहर में रह रहे हैं, लेकिन विदेशी माहौल को देखते हुए उन्होंने अपने बेटे तनवीर को इसी सत्र से सेंंट एमएसजी इंटरनेशनल ग्लोरियस स्कूल सरसा में दाखिला दिलवाया। विद्यालय स्टाफ की मेहनत और पुज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से उनके बेटे ने यह उपलब्धि हासिल की। India Book of Records

उन्होंने बताया कि कनाडा के उनकी सिटी के ही 6 अन्य बच्चे भी इसी स्कूल में अध्यनरत है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए पिता कुलदीप सोनी इन्सां, माता अमनप्रीत जोड़ा इन्सां, दादा हरपाल सोनी इन्सां, दादी मलकीत कौर इन्सां, ताऊ अमनदीप सोनी इन्सां, ताई किरण सोनी इन्सां सहित अन्य परिजनों व विद्यालय स्टाफ ने इस उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरुजी को देते हुए तनवीर को बधाइयां प्रेषित की है। Sangaria News

हिसार में आरे पर लगी आग में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का साहसिक कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here