MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज, शुक्रवार, 13 दिसंबर को सोना फीका दिखाई दिया, क्योंकि भारत में सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर 2024 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति निम्न स्तर 5.48% पर आ गई, जोकि बाजार की उम्मीदों 5.50% से कम है। Gold-Silver Price Today
भारत में 24 कैरेट सोना आज 7,887 रुपये प्रति ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 7,230 रुपये प्रति ग्राम है। 24 कैरेट सोना आज 78,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जोकि कल 79,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 600 रुपये की गिरावट दर्ज करा रहा है। वहीं 24 कैरेट 100 ग्राम सोना गुरुवार के 7,94,700 रुपये मुकाबले आज 6,000 रुपये की गिरावट के साथ आज 7,88,700 रुपये है। इसी प्रकार भारत में 22 कैरेट सोना कल गुरुवार के 72,850 रुपये के मुकाबले आज 550 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये है। जबकि 22 कैरेट 100 ग्राम सोना गुरुवार के 7,28,500 रुपये की तुलना में आज शुक्रवार को 5,500 रुपये की गिरावट के साथ 7,23,000 रुपये हो गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17-18 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती चिंताओं की वजह से आज, शुक्रवार को हाजिर सोना मामूली उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 0320 जीएमटी तक, हाजिर सोना 0.3% की बढ़ोतरी के साथ 2,688.29 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 2,711.30 डॉलर पर स्थिर था। इसी प्रकार हाजिर चांदी 30.94 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। पैलेडियम 0.1% गिरकर 969.09 डॉलर पर आ गया, जबकि प्लैटिनम 0.4% की बढ़ोतरी के साथ 933.65 डॉलर पर आ गया। Gold-Silver Price Today
बैनामा को लेकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस