अमेरिका-ईरान तनाव से बढ़ा दबाव | Big Fall
मुंबई (एजेंसी)। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर इसका असर दिखने लगा है। सोमवार को दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार में भी भूचाल (Big Fall) आ गया। जिसके कारण बीएसई का सेंसेक्स 690 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 200 अंकों से अधिक उतर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.66% गिर गया। यह 40,737.86 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 202.10 अंक से अधिक गिरकर 12007 के निचले स्तर पर आ गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 2.04 प्रतिशत लुढ़ककर 14,806.59 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत उतरकर 13,731.48 अंक तक उतर गया। बीएसई में सभी समूहों में बिकवाली देखी गई। जिसमें धातु में सबसे अधिक 2.48 प्रतिशत की गिरावट रही।
- बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 690 अंक गिरा।
- 40,737.86 अंक के निचले स्तर पर पहुंचा
- एनएसई का निफ्टी 202.10 अंक से अधिक गिरा
- 12007 अंक के स्तर तक पहुंचा
- हर सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई।
- बीएसई सेंसेक्स, मिडकैप, स्मॉलकैप में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई।
- बैंक, फाइनेंस, मेटल, आयल ऐंड गैस, रियल्टी और आॅटो सेक्टर में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई।
कच्चा तेल मजबूत
सभी सूचकांक लाल निशान में दिख रहे हैं। पीएसयू बैंकिंग में 3 फीसदी और मीडिया शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई। कच्चे तेल में तेजी की वजह से दुनिया भर के बाजार लाल निशान में दिख रहे हैं। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 3 फीसदी चढ़कर 70.59 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इसी तरह अमेरिकी क्रूड चढ़कर 64.22 डॉलर तक पहुंच गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।