Jodhpur Cylinder Blast: जोधपुर में हुआ बड़ा धमाका, एक साल के मासूम बच्चे समेत दो लोग जिंदा जले

Jodhpur News
Jodhpur Cylinder Blast: जोधपुर में हुआ बड़ा धमाका, एक साल के मासूम बच्चे समेत दो लोग जिंदा जले

Jodhpur Cylinder Blast: जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 14 महीने के मासूम सहित दो की जान चली गई। वहीं, 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार विस्फोट सोमवार की शाम एक आवासीय-सह-व्यावसायिक इमारत में हुआ। Jodhpur News

एक मीडिया रिपोर्ट में विस्फोट का कारण घर में रखे फर्नीचर से आग लगना बताया गया है, जिससे आग तेजी से भड़क उठी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को एमजीएच बर्न यूनिट से उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया है, जहां अधिकांश घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान हाशिम (14 महीने) और सादिया के रूप में हुई है।

पारिवारिक भोजन की तैयारी चल रही थी

नागौरी गेट के एक स्थानीय निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि उमराह (मक्का और मदीना की तीर्थयात्रा) के लिए रवाना होने वाले 20-25 लोगों के लिए पारिवारिक भोजन की तैयारी चल रही थी। शाम करीब 4.30 बजे खाना बनाते समय गैस लीक हुई, जिससे आग लग गई और घर में ज्वलनशील फर्नीचर सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि घर के लोग फर्नीचर का काम करते हैं। जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि धुंए के कारण 12 लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्होंने पुलिस और प्रशासन को राहत और सहायता उपायों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शर्मा ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें उचित और समय पर चिकित्सा सुविधा मिले। Jodhpur News

Gurugram Cylinder Blast: झुग्गियों में सिलेंडर फटने से उड़ी लोहे की चादरें, लगी आग