Cracker Factory Fire: आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा विस्फोट! आठ ने तोड़ा मौके पर ही दम

Andhra Pradesh News
Cracker Factory Fire: आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा विस्फोट! आठ ने तोड़ा मौके पर ही दम

अनकापल्ली जिले के कैलासपट्टनम गांव की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट

Cracker Factory Fire: अनकापल्ली (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले के कैलासपट्टनम गांव में रविवार को एक पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से आठ श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब श्रमिक पटाखे बना रहे थे। इसी दौरान विस्फोटक पदार्थ में गलती से विस्फोट हो गया। मृतकों की पहचान अप्पिकोंडा ताताबाई (50), संगराती गोविंद (45), दादी रामलक्ष्मी (38), देवरा निर्मला (36), पुरम पापा (40), गुम्पिना वेणुबाबू (40), शेनपल्ली बाबू राव (56) और चादलवाड़ा मनोहर (37) के रूप में हुई है। Andhra Pradesh News

घायलों को नरसीपट्टनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत बहुत गंभीर बताई गई है। सुरक्षित बचे श्रमिकों ने मीडिया को बताया कि शादी-ब्याह का मौसम शुरू होने के कारण पटाखा बनाने वाली यूनिट को भारी ऑर्डर मिले थे। प्रबंधन ने पटाखे बनाने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक कच्चा माल स्टॉक किया था, जो श्रमिकों द्वारा पटाखे बनाते समय दुर्घटनावश फट गया। इस बीच गृह मंत्री वी अनीता घटनास्थल पर पहुंचीं और दुर्घटना स्थल का दौरा किया। Andhra Pradesh News

PNB loan Fraud Case: पीएनबी ऋण धोखाधड़ी मामले में वांछित मेहुल चोकसी गिरफ्तार