वीएसपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कैराना में वृहद रोजगार मेले का आयोजन
- भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी व एमएलसी वीरेंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में रहे उपस्थित | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला सेवा योजन कार्यालय एवं कॉलेज प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले (Rojgar Mela) एवं करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ स्थानीय भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी व एमएलसी वीरेन्द्र सिंह तथा अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के उपरांत पौधा भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया गया। Kairana News
भाजपा सांसद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का सुनहरा अवसर चल रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से युवा रोजगारपरक शिक्षा और कौशल वर्धन करके अपने लिए बेहतर जॉब का चुनाव कर रहे है। भाजपा एमएलसी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन एवं महाविद्यालय द्वारा किया गया संयुक्त प्रयास सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे।
एडीएम ने कहा कि रोजगार मेले के जरिये युवा अपनी रुचि और कौशल के अनुरूप रोजगार चुनकर अधिक सफल होंगे। जिला सेवा योजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु एक हजार से भी अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया था। मेले में 858 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 516 अभ्यर्थी चयनित हुए। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 23 कम्पनियां अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेने पहुंची थी। रोजगार मेले में चयनित हुए अभ्यर्थियों को भाजपा सांसद एवं एमएलसी ने अपने हाथों से नियुक्ति-पत्र वितरित किये। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गन्ना किसानों के अनिश्चितकालीन धरने से जालंधर-लुधियाना हाईवे पर भारी जाम