Social Media Fraud: अश्लील सामग्री बेचकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Hanumangarh News
Social Media Fraud: अश्लील सामग्री बेचकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Social Media Fraud: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। साइबर पुलिस थाना की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अश्लील सामग्री बेचकर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड जब्त किए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह सदस्य इन्स्टाग्राम स्टोरी के जरिए अश्लील सामग्री का बेचान करते थे। इन्होंने 80 फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बना रखी है। गिरोह सदस्य 10 यूपीआई आईडी के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करते थे। Hanumangarh News

6 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड जब्त

साइबर पुलिस थाना प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में साइबर अपराधों एवं साइबर फ्रॉड के ग्राफ में लगातार हो रही वृद्धि को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया। इसमें साइबर अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर चिंता व्यक्त करते हुए साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसी क्रम में 31 मई को साइबर पुलिस थाना को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भादरा कस्बे की ऑटो मार्केट में किराए का मकान लेकर रहने वाले पवन कुमार (24) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी व सन्दीप कुमार (24) पुत्र बंशीलाल नेहरा दोनों निवासी वार्ड 11, सांगड़ा पीएस भिरानी लडक़ी के नाम से महिलाओं की न्यूड फोटो व वीडियो को इन्स्टाग्राम की स्टोरी अपलोड कर लोगों से रुपयों की ठगी कर रहे हैं। Hanumangarh News

अभियोग में गठित टीम ने अपने अनुभव, तत्परता, सूझबूझ गोपनीय सूत्रों व तकनीकी सहायता से दोनों आरोपियों की पहचान कर पवन कुमार व सन्दीप कुमार को उनके ठिकाने ऑटो मार्केट कस्बा भादरा से गिरफ्तार किया। इस पर साइबर पुलिस थाना में आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के दौरान सुमित (23) पुत्र ज्ञानसिंह जाट निवासी वार्ड 6, सागड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह सदस्य अपने फोन में इन्स्टाग्राम आईडी पेड गर्ल महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाते हैं। गुगल या टेलीग्राम चैनल से महिलाओं के न्यूड फोटो व वीडियो डाउनलोड कर अपने फोन में डाटा स्टोर करते हैं।

गिरोह के सदस्य लोगों को प्लॉन शेयर करते थे

महिलाओं के न्यूड फोटो व वीडियो को स्वयं की ओर से बनाई गई फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी पर रील अपलोड करते और उसी फर्जी आईडी का टेलीग्राम में लिंक बायो में डाल देते थे। लोग पेड गर्ल के जरिए पेड गर्ल समझकर आरोपियों के जाल में फंस जाते और टेलीग्राम पर मैसेज कर लेते। गिरोह के सदस्य लोगों को 2 न्यूड फोटो भेजने के 49 रुपए, 10 न्यूड फोटो के 99 रुपए, 20 न्यूड फोटो के 175 रुपए, 30 न्यूड फोटो के 249 रुपए, 2 न्यूड वीडियो के 299 रुपए, 4 न्यूड वीडियो के 499 रुपए का प्लॉन शेयर करते थे। इसके बाद आमजन को जाल में फंसाकर स्वयं की ओर से भेजे गए यूपीआई क्यूआर स्कैनर के जरिए रुपयों की ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से 6 मोबाइल फोन व 7 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस टीम में साइबर पुलिस थाना प्रभारी आरपीएस अरुण कुमार, हैड कांस्टेबल चिरंजीलाल, विजयआनन्द, कांस्टेबल गजराज सिंह, सुनील कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, अभय कमाण्ड सेंटर प्रभारी डॉ. केन्द्र प्रताप व साइबर सैल प्रभारी वाहेगुरु सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में भादरा वृत के वृताधिकारी सुभाष गोदारा व उनके वृत कार्यालय की टीम व भिरानी पुलिस थाना के कांस्टेबल विकास कुमार का विशेष योगदान रहा। Hanumangarh News

आमजन के लिए सलाह

साइबर पुलिस थाना प्रभारी आरपीएस अरुण कुमार ने आमजन के लिए सलाह जारी करते हुए बताया कि अगर आपका बैंक खाता अहस्तांतरणीय है। अपना बैंक खाता किसी दूसरे व्यक्ति या फर्म को किराए पर या अन्य तरीके से उपयोग के लिए देना गैर कानूनी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पेड गर्ल के नाम से किसी अनजान लिंक को सर्च न करें। किसी दूसरे व्यक्ति की ओर से खाते का उपयोग जुआ, तस्करी, साइबर ठगी, हवाला, आतंकवाद के लिए फंडिंग, विदेशों में फंडिंग, गैंगस्टरों की ओर से फिरौती जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में धन मुहैया करवाने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।

इस पर खाता धारक मनी लॉड्रिंग, देशद्रोह, अश्लील सामग्री प्रकाशन, तस्करी एवं वितीय धोखाधड़ी जैसे गम्भीर नामलों में अपराधी बन सकता है। इसलिए अपना बैंक खाता कभी भी किसी को न दें। उन्होंने बताया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत स्वयं ऑनलाइन या किसी ई-मित्र के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं। अथवा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 या हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से जारी हेल्पलाइन नम्बर 87648-76025 पर कॉल कर अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं। Hanumangarh News

ये क्या हुआ? विधायक नहीं रहे अब शीतल अंगुराल!