एनआईए का बड़ा खुलासा: दिल्ली, मुम्बई सहित देश के अन्य शहरों में हिंसा करवाने चाहते हैं आतंकी

NIA Raids
NIA Raids: एनआईए ने जम्मू क्षेत्र में 10 स्थानों पर की छापेमारी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ। पुलिस खुफिया मुख्यालय की इमारत की तीसरी मंजिल पर रॉकेट से ग्रेनेड दागा गया था। इस मामले को लेकर केन्द्र सरकार अलर्ट हो गई है। इस बीच राष्टÑीय जांच एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है कि आतंकी नई दिल्ली, मुम्बई और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसा और बम बलास्ट करने की मंशा है। एनआईए ने कल ही दाऊद इब्राहिम गिरोह से कथित रूप से जुड़े मुंबई और मीरा रोड परिसर में कई ठिकानों पर तलाशी ली थी।

क्या है मामला:

गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुप्रसिद्ध हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी सहित तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एनआईए ने आज सुबह दाऊद इब्राहिम के सहयोगी सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया और उसके पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों ने बताया कि खंडवानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक के बिजनेस पार्टनर में से एक हैं और वह वर्तमान में जेल में बंद है और इस दौरान वह दाऊद के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले जमीन के लेनदेन में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहा है। एनआईए ने माहिम इलाके में कय्यूम नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है और इसी दौरान बांद्रा इलाके के डिलाइट अपार्टमेंट के एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति समीर अंगोरा को भी हिरासत में लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।