मानसा (सुखजीत मान)। दिवंगत पंजाबी कालाकार सिद्धू मूसेवाला केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आप सरकार की सिक्योरिटी वापस लेने के फैसले से कत्ल की बड़ी वजह बनी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही 28 मई को मूसेवाला की सिक्योरिटी वापस ली, वैसे ही कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी को फोन किया। गोल्डी ने कहा कि मूसेवाला की सिक्योरिटी कम हुई है, अब मूसेवाला की हत्या कल ही करनी है। गौरतलब हैं कि सिद्धू मूसेवाला 29 मई को घर से निकलने के बाद अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का छलका दर्द
दिवंगत पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कल ही कहा था कि कत्ल को 40 दिन गुजर गए हैं लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। मूसेवाले के पिता ने कहा कि बड़े दु:ख की बात है कि अभी तक वह किसी कानून के शिकंजे में नही आए। उन्होंने कहा कि शायद सिस्टम उनके एक और वारदात करने का इंतजार किया जा रहा है। मूसेवाला के पिता ने कहा कि 75 साल की मेहनत के बाद मूसेवाला अस्तित्व में आया था। मूसेवाला इलाके के भला करने के लिए कनाडा से वापस लौटा था। दु:ख की बात है कि हमारा सिस्टम ऐसे नौजवान को संभाल नहीं सका।
बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने अंकित को किया था गिरफ्तार
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड केस में बीते दिनों दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी का नाम अंकित है। अंकित सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स में से एक है। उस पर राजस्थान में भी कई मामले दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंकित सेरसा ने सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाई थी। प्रियव्रत फौजी के साथ अंकित उसकी गाड़ी में मौजूद था। पुलिस प्रियव्रत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।