अमृतसर में धमाकों को लेकर पांच गिरफ्तार
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अमृतसर में पिछले पांच दिनों (Amritsar Blast) में तीन धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिनकी गिरफ्तारी हुई उनकी पहचान आजाद वीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आजाद और अमरीक आईईडी (विस्फोटक) बनाने में संलिप्त थे और अन्य तीन की भूमिका सामग्री मुहैया कराने की थी।
यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन में अमृतसर के पुलिस (Amritsar Blast) आयुक्त नौनिहाल सिंह भी मौजूद थे। यादव ने बताया कि मामला एसपीजी की सहायता से सुलझाया गया और आगे की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जाएएगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार से लेकर पिछले पांच दिनों में तीन कम तीव्रता के धमाके अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हुए हैं। पहला धमाका शनिवार आधी रात को हुआ। दूसरा धमाका सोमवार सुबह हुआ और तीसरा धमाका कल आधी रात के बाद हुआ। हालांकि इन धमाकों से कोई बहुत नुकसान नहीं हुआ। पहले धमाके में कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने और आसपास के कुछ घरों की खिड़कियों के कांच टूटने की सूचना थी।