पंजाब के मोहाली में इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोगों के दबे … ग्रीन एस के सेवादारों ने संभाला मोर्चा, देखें वीडियो

Punjab
पंजाब के मोहाली में इमारत गिरने से बड़ा बादसा, कई लोगों के दबे ... ग्रीन एस के सेवादारों ने संभाला मोर्चा, देखें वीडियो

Punjab: मोहाली (एम के शायना)। पंजाब में मोहाली के सोहाना गांव में शनिवार शाम को एक चार मंजिला इमारत ढह गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह तक मलबे में कई लोग फंसे होने की संभावना जताई गई है। मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीमें भी शामिल हैं। जिला अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत दो उत्खनन मशीनों को लगाया गया है। दमकल विभाग की एक टीम भी मौजूद है। हमें इस बात का कोई अनुमान नहीं है कि वहां कितने लोग फंसे हुए हैं। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार भी प्रशासन के साथ बचाव दल में जुटे हुए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होने एक्स पर कहा, ‘साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, हमारा पूरा ध्यान लोगों को निकालने पर है। बचाव अभियान एनडीआरएफ और सेना के जवानों द्वारा चलाया जा रहा है और पुलिस उनका सहयोग कर रही है। हमारी प्राथमिकता अधिकतम लोगों की जान बचाना है।

कैसे हुआ हादसा | Punjab

जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में एक जिम चल रहा था। उसी समय बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिसके कारण इमारत की नींव कमजोर हो गई और वह ढह गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त इमारत गिरी उस वक्त जिम खुला था। ऐसे में जिम आने वाले लोगों के मलबे में दबे होने का डर है। हालाँकि, अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि जिम के अंदर कितने लोग थे जो मलबे में दबे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरी बहुमंजिला इमारत करीब दस साल पुरानी थी।

मोहाली दर्दनाक हादसे पर डेरा सच्चा सौदा ने जताया दुख

पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग गिरने से हुए दर्दनाक हादसे पर डेरा सच्चा सौदा ने गहरा दुख प्रकट किया है तथा इस हादसे में जान गवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उधर हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद डेरा सच्चा सौदा के सैकड़ो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। रात भर से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार एनडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्कयू ऑपरेशन चला रहे हैं। सेवादार बिल्डिंग के लेंटरों को काटकर उनका मलबा हटा रहे हैं और चैन बनाकर सेवादार मलबे को दूसरी जगह डाल रहे हैं, ताकि मलबे में दबे लोगो को निकालने में किसी प्रकार की परेशानी न आये। इसके अलावा सेवादारों की ओर से वहां पर लंगर भोजन, पानी सहित अन्य जरूर का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके अलावा घायलों की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा की ओर से हर ब्लड ग्रुप का डोनर वहां पर उपलब्ध करवाया जा रहा है,ताकि घायलों की जान बचाई जा सके।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here