Assembly Election 2024: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनावों को देखते हुए हिसार में किसानों की महापंचायत आयोजित की गई। सरसा से राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने महापंचायत में पदाधिकारियों सहित शिरकत की। उनके साथ लखा सिंह अलीकां, दलीप सिंह रायपुर, मंदर सिंह लहंगेवाला, हरदेव सिंह खालसा, पवन जोधपुरिया, मनफूल, प्रगट सिंह लहंगेवाला मौजूद थे। प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश करने वाले को किसी भी दल से टिकट मिलती है तो मतदाता वोट की चोट से जवाब देंगे। Sirsa News
रैली में अपने गुंडों के दम पर मंच पर कब्जा करने की कोशिश | Sirsa News
किसान रैली में अपने गुंडों के दम पर मंच पर कब्जा करने की कोशिश और आंदोलन को खत्म करने की नापाक कोशिश भी की गई थी, हजारों किसानों को पुलिस की गोली से मरवाने की बड़ी साजिश रची गई, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो अलग से डी सी आॅफिस में धरना लगा कर आंदोलन को तोड़ने की नापाक कोशिश की। इन सब का जवाब अब दिया जायेगा, वो भी वोट की चोट से।
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू हरियाणा, बीकेयू एकता उग्रहा, पगड़ी संभाल जट्टा, किसान सभा अजय भवन बीकेयू (टिकैत), इंटक, बीकेयू घासी राम नैन, एटक, सर्व कर्मचारी संघ, भारतीय किसान संघषज् समिति, राष्ट्रीय किसान मंच, भारतीय किसान कामगार अधिकार मोर्चा, किसान महासभा, एआईकेकेएमएस, देहाती मजदूर सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, क्रांतिकारी किसान, यूनियन,एआईयूटीयूसी, अल्पसंख्यक कल्याण समाज सहित दर्जनों संगठन शामिल रहे। Sirsa News
बप्पां व गदराना में उमड़ा साध संगत का हुजूम!