9 जून तक बृजभूषण गिरफ्तार नहीं तो घेरेंगे दिल्ली : टिकैत
सच कहूँ, देवीलाल बारना
kurukshetra। महिला खिलाड़ियों पक्ष में खापों व विभिन्न संगठनों की (Wrestlers Protests ) कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में आयोजित महापंचायत (maha panchayat) में फैसला लिया गया कि 9 जून तक यदि बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो किसान व खापें मिलकर फिर से दिल्ली को घेरेंगे। महापंचायत में राकेश टिकैत ( Rakesh Tikait) मुख्य रूप से पहुंचे। निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को 9 जून तक का समय दिया जाता है। टिकैत ने कहा कि 9 जून तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उसके बाद खिलाड़ियों को जंतर-मंतर पर फिर दोबारा धरने पर बैठाया जाएगा और किसान आंदोलन की तर्ज पर धरने दिए जाएंगे। Wrestlers Protests
इस महापंचायत में नैन खाप के प्रधान नफे सिंह नैन, गार्डन खाप के प्रधान सूरजभान, सहारन खाप के प्रधान साधु राम लेखा, चहल खाप के प्रधान बलवीर सिंह, उजाना खाप के प्रधान रोहतास, बालू खाप के प्रधान रामचंद्र, बनवाला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, सिंगरोहा खाप के रमेश नंबरदार, पालम दिल्ली खाप के रामकुमार बेनीवाल और इसके अलग भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान सहित सैकड़ों की संख्या में देश भर से खाप प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। Wrestlers Protests
1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम आई पहलवानों के साथ, बोले- | Wrestlers Protests
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय पहलवानों का वर्ष 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम ने समर्थन किया है। क्रिकेटरों ने पहलवानों से अपने मेडल गंगा में न बहाने की अपील भी की। कपिल देव की अगुवाई वाली 1983 की क्रिकेट टीम में शामिल दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी, दिलीप वेंगसरकर और मदनलाल समेत कई खिलाड़ियों ने कहा कि रेसलर्स के साथ पिछले कुछ समय से जो हो रहा है, वह दुखद है। इन रेसलर्स ने देश का मान बढ़ाया है। उम्मीद है कि उनकी मांग सुनी जाएगी। Wrestlers Protests
1983 की चैंपियन टीम ने जाइंट स्टेटमेंट में लिखा- ‘‘हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ की जा रही बदतमीजी से व्यथित और परेशान हैं। हमें सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं। उन मेडल्स में बरसों का प्रयास, बलिदान, दृढ़ संकल्प और धैर्य शामिल है। वे मेडल न केवल उनके अपने हैं बल्कि देश का भी गौरव है।’’ क्रिकेटर्स ने अपने संयुक्त बयान में लिखा-‘‘हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। हम उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। देश के कानून को कायम रहने दें।’’ Wrestlers Protests
कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने क्लाइव लॉयड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, यशपाल शर्मा, मदन लाल, के. श्रीकांत, सैयद किरमानी, बलविंदर सिंह संधू, कीर्ति आजाद और रोजर बिन्नी जैसे स्टार्स से सजी इंडियन टीम ने 25 जून 1983 को इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेले गए फाइनल में यादगार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को हराकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था।
बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या रैली रद्द | Wrestlers Protests
महिला पहलवान के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली स्थगित हो गई है। बताया जा रहा है कि सांसद को प्रशासन की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है। वहीं, बृजभूषण सिंह ने अपनी जन चेतना रैली को रद्द करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि कोर्ट का सम्मान करते हुए रैली रद्द की है। बता दें कि 5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में यह महा रैली होनी थी। बृजभूषण शरण सिंह ने इस रैली में 11 लाख लोगों के जुटने का दावा किया था। पहलवानों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए एक समिति भी बनाई गई थी। जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी और पहलवानों को न्याय मिलेगा।
-अनुराग ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री