वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका की एक अदालत ने पिछले वर्ष अश्वेत अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में नियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को 22 साल और छह महीने जेल की सजा सुनायी है। हेनेपिन काउंटी के डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश पीटर काहिल ने शुक्रवार को संबंधित मामले की सुनवाई के बाद यह सजा सुनायी। उन्होंने सजा सुनाये जाने से पहले कहा, ‘यह सजा आपको मिले अधिकार का दुरुपयोग और जॉर्ज फ्लॉयड के साथ क्रूरतम व्यवहार की परिणति है। न्यायाधीश ने कहा कि उनका यह फैसला जनमत की भावना से प्रेरित नहीं है और इसे कुछ संदेश देने की कोशिश के परिप्रेक्ष्य में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एक अदालत के न्यायाधीश का काम कानून के विशिष्ट तथ्यों को लागू करने के साथ ही विशेष तरह के मामलों को निपटाना है।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि अप्रैल-2020 में 45 वर्षीय चाउविन की हत्या के मामले में फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में रखे जाने के दौरान पुलिस अधिकारी ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए फ्लॉयड के गर्दन को अपने घुटने में दबाये रखा था जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन और दंगे हुए थे।
यह भी पढ़े – अमेरिका के मेडिकल परीक्षक ने फ्लॉयड की हत्या की पुष्टि की
ज्यूरी को भेजा गया था मामला
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन के खिलाफ हत्या का मामला ज्यूरी को भेजा गया था। पिछले साल चाउविन द्वारा अश्वेत नागरिक फ्लॉयड की गर्दन को घुटने से दबाये जाने के बाद दम घुंटने से उसकी मौत हो गई थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। लोगों में फिर से नाराजगी उभरने के बाद इस मामले को ज्यूरी को भेजने का फैसला लिया गया। ज्यूरी में छह श्वेत लोग और छह अश्वेत लोग शामिल थे। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष का तर्क था कि पिछले साल मई में चाउविन ने फ्लॉयड के जीवन को इस तरह से छीन लिया कि एक बच्चा भी जानता है कि वह तरीका गलत था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।