बड़े बजट की फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होना मुश्किल : अर्जुन कपूर

Arjun-Kapoor

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि बड़े बजट की फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं की जा सकती है। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। सिनेमाघर बंद होने से नई फिल्में भी रिलीज नहीं हो रही है। चर्चा हो रही है कि कुछ फिल्म मेकर्स इस महामारी के बीच अपनी फिल्मों को थियेटर में रिलीज करने के बजाय ऑनलाइन माध्यम से रिलीज कर सकते हैं। अब अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘संदीप और पिंक फरार’ को लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म ऑनलाइन माध्यम से ही रिलीज की जा सकती है।

अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर कोई आइडिया नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं अपनी किसी भी फिल्म को बेचने और खरीदने में शामिल नहीं हूं। मेरे प्रोड्यूसर इस मामले में ज्यादा शामिल हैं। यह कुछ फिल्मों के लिए एक वास्तविकता है, जो शायद उस रास्ते को चुन सकती हैं। मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।