भारत सरकार को विजय माल्या को भारत लाने की उम्मीद बढ़ गई
लंदन (एजेंसी)। शराब कारोबारी भगोड़े विजय माल्या को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। होईकोर्ट ने प्रत्यर्पण मामले में विजय माल्या की अपील को खारिज कर दिया है। अब माल्या के लिए सुप्रीम कोर्ट का रास्ता बचा है। इस मामले में 5 दिन का समय है वह सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को जल्द भारत लाने की उम्मीद बढ़ गई है। दरअसल, प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका दाखिल कर माल्या ने खुद को बचाने की एक और कोशिश की थी पर कोर्ट से उन्हें तगड़ा झटका लगा है। इससे पहले ब्रिटेन के होम सेक्रटरी साजिद जाविद ने माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे। सरकार के इसी फैसले के खिलाफ माल्या ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।