Delhi Elections 2025: ‘‘300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना जैसे बड़े ऐलान!’’

Delhi News
Delhi Elections 2025: ‘‘300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना जैसे बड़े ऐलान!’’

Delhi Elections 2025: नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होते ही राजनीतिक दल भी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए लोक-लुभावनी योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी दिल्ली में जीत का परचम लहराने के लिए कमर कस ली है। Delhi News

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए प्रति महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों को भी 500 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया जा सकता है। भाजपा दिल्ली में लाडली बहना योजना की तरह ही महिलाओं के लिए विशेष योजना की घोषणा कर सकती है। इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है। वहीं, भाजपा पाइपलाइन से फ्री साफ पानी देने का वादा भी कर सकती है।

महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, ऑटो ड्राइवरों और पुजारियों-ग्रंथियों के लिए कई योजनाओं का ऐलान

बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है। आप पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, ऑटो ड्राइवरों और पुजारियों-ग्रंथियों तक को साधने के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। Delhi News

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी की घोषणा में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना से लेकर महिलाओं को 2100 रुपये से लेकर, आॅटो वालों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये की सैलरी देना का वादा शामिल है।

वहीं, कांग्रेस ने भी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस ने भी दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ का वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो इस योजना को कैबिनेट की पहली बैठक में ही लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस ने दिल्ली में ‘जीवन रक्षा योजना’ का भी ऐलान किया है। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का बीमा कवर है। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। Delhi News

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में आया भारी उछाल! ‘3500 रुपये’ महंगा हुआ सोना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here