नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने प्रधानमंत्री (Narendra Modi) गरीब कल्याण अन्न योजना-पीएमजीकेएवाई को अक्टूबर से तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिसम्बर तक बढाई गई है। योजना के तहत हर व्यक्ति को 5 किलो राशन उपलब्ध कराई जाएगी।
उनका कहना था कि इन तीनों महीनों में दशहरा से दीपावली और क्रिसमस जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं और इसे देखते हुए यह योजना बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा, ‘इस योजना पर 122 लाख टन अनाज गरीबों को दिया जाएगा और इस पर 44762 करोड रुपए का इस पर खर्च आएगा। यह योजना पहले की तरह ही लागू रहेगी। उल्लेखनीय की है यह योजना कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई थी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क अन्न उपलब्ध कराया जा सके। इस योजना को तब से कई बार विस्तार दिया जा चुका है और अब इसे फिर इस साल के आखिर तक बढ1ाया गया है।
यह भी पढ़ें:– देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, एक बार चार्ज में 300 किमी. चलेगी
मोदी कैबिनेट | Narendra Modi
- मुफ्त राशन की स्कीम को आगे बढ़ाने से 45 हजार करोड़ रुपये का बोझ सरकार खजाने पर पड़ेगा।
- केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया।
- सरकार के पास बड़े पैमाने पर खाद्यान्न के स्टॉक की समीक्षा करने के बाद लिया गया फैसला।
- यह फैसला आने वाले चुनावों को देखकर लिया गया।
- अगले तीन महीनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले है।
- इस स्कीम के तहत हर महीने प्रति व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जाता है।
80 करोड़ गरीब लोगों को मिलता है फायदा | Narendra Modi
गौरतलब हैं कि इस स्कीम का फायदा करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को मिल रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत इतना ही राशन सब्सिडी पर पहले से मिलता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला राशन इससे अलग है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।