IPL 2025: अहमदाबाद (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुभमन गिल पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत धीमें ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये जुमार्ना लगाया हैं।
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘चूंकि यह इस सत्र में उनकी टीम का पहला अपराध था, इसलिए आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत, जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है, गिल पर 12 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात टाइटंस ने शनिवार को खेले गये आईपीएल के 35वें मुकाबले में जॉस बटलर (97 नाबाद) और शरफेन रदरफोर्ड (43) के बीच 119 रन की रिकार्ड साझीदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को सात विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।