इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वात ज़िले में गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें चार आतंकवादी मार गिराए गए। Pakistan News
पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, यह अभियान सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया। सेना ने जानकारी दी कि मारे गए आतंकवादी, लंबे समय से क्षेत्र में हिंसक गतिविधियों में लिप्त थे। इससे पहले डेरा इस्माइल खान ज़िले के मद्दी क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों ने एक अन्य कार्रवाई के दौरान चार आतंकियों को मार गिराया था।
खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी घटनाओं ने गंभीर रूप ले लिया है
एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 की पहली तिमाही में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी घटनाओं ने गंभीर रूप ले लिया है। इस अवधि में 152 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें सुरक्षाकर्मी, पुलिस और आम नागरिक शामिल हैं। रिपोर्ट बताती है कि जनवरी से मार्च के बीच 302 लोग इन घटनाओं में घायल भी हुए।
खास बात यह रही कि सबसे अधिक नुकसान आम नागरिकों को झेलना पड़ा। तीन महीनों में 45 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 127 लोग घायल हुए। वहीं, पुलिस विभाग ने भी 37 जवानों को खोया और 46 अन्य घायल हुए। इसके अलावा, फ्रंटियर कोर के 34 सुरक्षाकर्मी भी इन हमलों में मारे गए।
देशभर में अब तक कम से कम 74 आतंकी हमले दर्ज किए गए, जिनमें 91 लोगों की मौत और 117 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है। खैबर पख्तूनख्वा आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित प्रांत बना हुआ है, जबकि बलूचिस्तान का स्थान दूसरे नंबर पर रहा। सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस चुनौती का सामना कर रही हैं और आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज़ी से जारी है। Pakistan News