सरसा/बठिंडा। हरियाणा और पंजाब में आतंकियों के नेटवर्क को खंगालने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) ने कई जगह छापेमारी की। छापेमारी सुबह 5 बजे से करीब 10 बजे तक चली। पंजाब में जहां मुक्तसर, बठिंडा और मोगा, फिरोजपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। साथ ही हरियाणा में डबवाली के इलाकों में भी छापेमारी की गई। इस दौरान छापेमारी कर रहे अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की टीमें मस्तैद रहीं। बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर यह छापेमारी की गई। NIA Raids
मानसा में एनआईए को विशाल सिंह (पटियाला जेल में बंद) और मेहशी बॉक्सर (पूर्व खिलाड़ी) के आतंकी अर्श डल्ला और ड्रग तस्करों से संबंध होने का संदेह है। बठिंडा में एनआईए टीम ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गाँव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड़ मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की। एनआईए टीम ने डबवाली शहर और गांव लोहगढ़ में दो स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीम सुबह-सुबह डबवाली के धालीवाल नगर में बलराज नामक व्यक्ति के घर पहुंची। टीम ने बलराज से अमृतपाल उर्फ राजू और अर्श दल्ला के बारे में पूछताछ की।
लोहगढ़ में अमृतपाल उर्फ राजू के घर एनआईए की टीम पहुंची | NIA Raids
पूछताछ में बलराज ने बताया कि वह नगर पालिका में कर्मचारी है। लोहगढ़ के अमृतपाल सिंह उर्फ राजू के घर पर उसका आना है। राजू के पिता के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। वह उनके घर से पशुओं के लिए सूखा चारा लेता रहता है। बलराज ने बताया कि अर्श डल्ला के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। कुछ देर पूछताछ करने के बाद एनआई की टीम चली गई। दूसरी ओर, लोहगढ़ में अमृतपाल उर्फ राजू के घर एनआईए की टीम पहुंची। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एनआईए की टीम राजू से पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है।
लॉरेंस गैंग से संबंध होने के कारण उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, जब एनआईए की टीम राजू के घर पहुंची तो उस समय घर पर केवल उसके परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। राजू फिलहाल बठिंडा जेल में बंद है। लोहगढ़ निवासी आजाद सिंह ने बताया कि अमृतपाल उर्फ राजू उसका भाई है। वह दोनों अलग-अलग रहते हैं। आजाद ने बताया कि दोनों भाई की आपस में बोल चाल कम है। पूछताछ के बाद टीम के सदस्य वापस चले गए। NIA Raids
Indian Railways News: अब सरल व सुविधाजनक होगा रेलवे संचालन! लोकसभा में ‘रेल संशोधन विधेयक’ पारित