खान विभाग जयपुर की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 13 वाहन-मशीनरी जब्त

Jaipur News

जयपुर। माइंस जयपुर (Mines Department, Jaipur) की टीम ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ औचक कार्रवाई करते हुए 13 वाहन-मशीनरी जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द किया गया है। अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत, विजिलेंस प्रताप मीणा के मार्गदर्शन में जयपुर एमई श्याम कापड़ी और विजिलेंस टीम ने वाटिका रोड़ और दांतली शिवदासपुरा में बजरी और मेसेनरी स्टोन का अवैध खनन और परिवहन में लिप्त वाहन मशीनरी जब्त की है। गौरतलब है कि खान निदेशालय द्वारा भी टीमें बनाकर अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है।

माइनिग इंजीनियर जयपुर श्याम कापड़ी के नेतृत्व में जैड अली, विश्राम मीणा, दुर्गा सिंह और अनिल कुमार वर्मा की टीम ने वाटिका रोड़ सांगानेर पर 4 ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर सांगानेर सदर थाना के सुपुर्द की गई है। इसी तरह से दांतली शिवदासपुरा में कार्रवाई के दौरान एक कंप्रेसर, 3 जेसीबी मशीन, 2 डंपर और 3 ट्रेक्टर ट्राली मेसेनरी स्टोन जब्त कर शिवदासपुरा थाने के सुपुर्द की गई है। एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत और एसएमई विजिलेंस प्रताप मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़ चुराया सोना-आभूषण व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से बाइक चोरी