दौसा (सच कहूँ न्यूज)। वांछित एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा दो दिवसीय अभियान चलाया गया। जिले के 620 पुलिसकर्मियों की 124 टीमों द्वारा एक साथ 900 स्थानों पर दबिश देकर 246 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि संपूर्ण अभियान में 620 के लगभग पुलिस बल ने अपराधियों के 900 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर 246 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। Dausa News
246 अपराधियों को किया गिरफ्तार | Dausa News
इस छापामारी में दौसा जिले के प्रकरणों में वांछित स्थाई वारंटी, पीओ, 299 सीआरपीसी में वांछित एवं गिरफ्तारी वारंटी में वांछित कुल 203 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर ग्रामीण, जयपुर दक्षिण, अलवर, भिवाडी, बारां, भीलवाड़ा, करौली, कोटा शहर व टोंक के प्रकरणों में वांछित 42 अपराधियों तथा मध्य प्रदेश राज्य के 1 अपराधी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया है। Dausa News
लंबे समय से फरार पांच स्थाई वारंटी भी चढ़े हत्थे | Dausa News
अभियान में गिरफ्तार किए गए स्थाई वारंटियों में पांच लंबे समय से वांछित थे। इनमें घनश्याम सिंह निवासी पीपलखेड़ा थाना बालाहेड़ी साल 2003 से, गिर्राज प्रसाद मीणा निवासी ठीकरिया थाना नागल राजावतान व कालूराम गुर्जर निवासी जतपुर गुजरान थाना कोतवाली जिला दोसा साल 2019 से तथा जितेंद्र निवासी डाकौतों का मोहल्ला थाना मालपुरा गेट जिला जयपुर साल 2020 से वांछित है। दिनेश खींची निवासी बालाहेडी थाना महवा जिला दौसा साल 2013 से मध्य प्रदेश से वांछित है। Dausa News
यह भी पढ़ें:– World Cup 2023 IND vs PAK Live Score Updates: पाकिस्तान संकट में, पाक क्रिकेट प्रेमी गुस्से में आगबब…