बीसीसीआई के वनडे व टेस्ट मैच में 50 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का खींचा ध्यान
सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के ऑलराउंडर एवं सिरसा की अंडर-19 टीम के कप्तान कनिष्क चौहान का चयन बीसीसीआई द्वारा लगाए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर ((BCCI Training Camp)) के लिए हुआ है। ऑलराउंडर खिलाड़ी कनिष्क चौहान का चयन राजकोट में लगने वाले भारतीय टीम के अंडर-19 टीम के कैंप में हुआ है तथा कनिष्क चौहान आगामी 1 अप्रैल को इस कैंप को ज्वाइन करेगा। Sirsa News
कनिष्क चौहान की विशेष उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल, डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य आरके धवन इन्सां व स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां ने कनिष्क व उसके प्रशिक्षक जसकरण सिंह को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि हाल ही में सिरसा के अंडर-19 क्रिकेट के उभरते सितारे कनिष्क चौहान ने अपनी जिस प्रतिभा के बल पर हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट में जो विशिष्ट पहचान बनाई है, उससे न केवल वे बल्कि सिरसा का प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी पुलकित, हर्षित है। डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि उन्हें बेहद प्रसन्नता है कि इस युवा क्रिकेटर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से सिरसा को अंडर-19 में विजेता बनने में जो भूमिका निभाई, वह अकथ्य है। अपनी प्रतिभा के आधार पर कनिष्क चौहान निकट भविष्य में देश की अंडर-19 का हिस्सा होगा जो सिरसा के साथ-साथ समूचे हरियाणा के लिए गौरव का क्षण होगा। Sirsa News
बीसीसीआई टूर्नामेंट में लिए 50 विकेट
प्रशिक्षक जसकरण सिंह ने बताया कि कनिष्क चौहान छठी कक्षा में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान में आया था और वर्तमान में वह शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का अंतिम वर्ष का छात्र है। हाल ही में बीसीसीआई के तत्वावधान में हुए वनडे व टेस्ट मैच में कनिष्क ने 50 विकेट लिए थे। जिसकी बदौलत उनका चयन पहले हरियाणा टीम और अब अंडर-19 की भारतीय टीम के लिए लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर राजकोट में लगेगा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में कनिष्क ने 6 वनडे मैच में 18 विकेट व 6 टेस्ट मैच में 32 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी और खिंचाा। कनिष्क ऑफ स्पिन गेंदबाज व बैट्समैन है।
ऑलराउंडर कनिष्क चौहान व उसके प्रशिक्षक जसकरण सिंह ने सच कहूँ से विशेष बातचीत में अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व वह पूज्य गुरु जी से मिला था और खेल संबंधी टिप्स लिए थे। पूज्य गुरु जी द्वारा बताई गई तकनीक को अपनाकर ही वह यहां तक पहुंचे है। उसका लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाकर संस्थान व पूज्य गुरु जी का नाम रोशन करना है। Sirsa News