मोहाली (एमके शायना) । पंजाब के मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर (big accident in mohali) स्थित मोहाली सिटी सेंटर 2 नामक कमर्शियल प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग की मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा अचानक छह गया। हादसा रविवार को करीब 5:15 बजे के करीब हुआ। उस समय 6 मजदूर काम कर रहे थे जो मिट्टी में दब गए हालांकि दो को निकाला जा चुका है।
ये भी पढ़ें:-radio frequency identification से रहेगी अब डाक-पार्सलों पर नजर
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी और बचाव कार्य जारी हो गए। कई एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी वहां पहुंच चुकी हैं। अभी तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 में से 2 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। बाकी मजदूरों को मिट्टी में से ढूंढा जा रहा है।
big accident in mohali
ड्रोन आधारित हथियारों/गोला-बारूद की तस्करी करने वाले माड्यूल के तीन सदस्य गिरफ्तार
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने ड्रोन आधारित हथियार गोला-बारूद की तस्करी करने वाले माड्यूल के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियारों और गोला-बारूद का ज़ख़ीरा बरामद किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज यहां बताया कि अब तक इस मॉड्यूल के कुल पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान सुरिन्दर सिंह, हरचन्द सिंह और गुरसाहिब सिंह के तौर पर हुई है। इनके कब्ज़े में से 1.01 करोड़ रुपए नगद, 500 ग्राम हेरोइन, 17 पिस्तौल समेत 400 कारतूस, एक एमपी- 4 राइफल समेत 300 कारतूस, दो भार तोलने वाली मशीनें और दो नोट गिनने वाली मशीनें बरामद की हैं। इससे पहले बुधवार को काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर की पुलिस टीम ने इस मॉडयूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उनके बताए ठिकानों से कुल 10 विदेशी पिस्तौल बरामद किये गए थे । अब पिस्तौलों की बरामदगी की कुल संख्या 27 तक पहुँच गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।