शादी समारोह से लौट रहे परिवार के साथ हुआ बड़ा हादसा, 6 माह के मासूम समेत तीन की मौत

Morena News
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

फाजिल्का। फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर समाधा के पास भीषण सड़क (Fazilka accident) हादसा हो गया, इस हादसे में 6 माह के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है। इनमें से 1 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा असंतुलन के चलते हुआ, जिससे कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई।

कैसे हुआ हादसा | Fazilka accident

फिलहाल मृतकों के शवों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं फाजिल्का के सरकारी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार जलालाबाद के गांव पालीवाला से एक रिश्तेदार की शादी समारोह में फाजिल्का आया था और बीती रात पूरा परिवार गांव से वापस जा रहा था। कार में सवार होने के बाद रास्ते में ये हादसा हो गया। हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं फाजिल्का सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. दीक्षा ने बताया कि बीती रात सड़क हादसे का मामला सामने आया था जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग थे जिनमें से दो की मौत हो गई और 3 को रेफर कर दिया गया जिसमें से 6 महीने- रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।