मुम्बई। महाराष्ट्र के अकोला जिले में रविवार की शाम एक (Akola Accident) बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण एक मंदिर के टिन शेड पर नीम का एक बड़ा पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 30 अन्य घायल हो गए। महाराष्ट्र के अकोला जिले में रविवार देर शाम तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इसी बीच अकोला जिले की बालापुर तहसील के पारस गांव के बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान में एक पुराना नीम का पेड़ उखड़ कर टीन के छप्पर पर गिर गया। उस समय बारिश के कारण कई लोगों ने शेड के नीचे शरण ली थी। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।