बिडेन की ट्रम्प के ऊपर बढ़त में कमी

Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर बढ़त 43 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत रह गयी है। ‘द हिल’ और ‘हैरिस एक्स’ जैसी मार्केट रिसर्च कंपनियों की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को तीन प्रतिशत अंकों का नुकसान हुआ है। इस सर्वेक्षण के परिणाम बुधवार को जारी किए गए। इससे पहले कंपनी की ओर से जुलाई के मध्य में कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को सात प्रतिशत अंकों की बढ़त थी। रियल क्लीयर पाॅलिटिक्स डॉट कॉम की वेबसाइट के मुताबिक बिडेन को हाल में कराए गए तीन सर्वेक्षणों में पांच प्रतिशत अंकों की बढ़त मिली है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।