वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली पूरी तरह रंगीन तस्वीर जारी की है। सीएनएन ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि तस्वीरों में एसएमएसीएस 0723 दिखाया गया है। फोटो में आकाशगंगा समूहों का एक विशाल समूह दिखाई देता है। इससे पहली बार पुरानी और दूर की आकाशगंगाओं के बारे में गहराई से देखा गया है। बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को नासा के अधिकारियों द्वारा व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में वेब टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर को देखा।
उन्होंने कहा कि करीब साढ़े छह महीने पहले रॉकेट के जरिए सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप को 10 लाख मील की यात्रा पर भेजा गया था। इस टेलीस्कोप पर टेनिस कोर्ट के आकार का 21 फुट व्यास का शीशा लगा हुआ है। नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने कहा, ‘यह हमारे ब्रह्मांड की अब तक की सबसे गहरी फोटो है। नासा ने कहा कि यह टेलीस्कोप ब्रह्माण की गहराई के रहस्यों को उजागर करेगा। लोगों के ब्रह्माण को देखने के नजरिए को बदल देगा। उन्होंने कहा यह तस्वीरे वेब के नियर-इन्फ्रारेड कैमरे द्वारा ली गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार को हाई रिलॉल्यूशन रंगीन तस्वीरे जारी की जायेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।