ताजा चुनावी सर्वेक्षण में ट्रम्प से आगे चल रहे हैं बिडेन

Biden is ahead of Trump in fresh election poll

वाशिंगटन l अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन चुनाव से पहले हुए एक ताजा सर्वेक्षण में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से 10 प्रतिशत अंकों के साथ आगे चल रहे हैं। एनबीसी न्यूज और वॉल स्ट्रीट जर्नल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को 52 प्रतिशत लोगों ने अपना समर्थन दिया है जबकि 42 प्रतिशत लोग ट्रम्प के समर्थन में आये हैं।

अमेरिका के एरिजोना, फ्लोरिडा, जार्जिया, ओवा, मैने, मिशीगन, मिनीसोटा, नार्थ कैरोलिना, न्यू हैम्पशायर, नवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉनसिन समेत 12 प्रांतों में चुनाव से पूर्व कराए गए अंतिम सर्वेक्षण के मुताबिक बिडेन को 51 प्रतिशत जबकि ट्रम्प को 45 प्रतिशत वोट मिले। यह ताजा चुनावी सर्वेक्षण 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कराया गया था। बिडेन को अश्वेत अमेरिकी नागरिकों का समर्थन मिलता भी दिख रहा है। इसके अलावा युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।