वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के बढ़ते आक्रमण को लेकर बैठक की और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के पूर्वी हिस्से में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की। आभासी तरीके से आयोजित इस बैठक में यूरोपीय आयोग, यूरोपीय परिषद, नाटो, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड और ब्रिटेन के नेताओं ने हिस्सा लिया।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बैठक में नेताओं ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण को रोकने के लिए अपने संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की, जिसमें रूस पर गंभीर आर्थिक लागत लगाने के साथ-साथ नाटो के पूर्वी हिस्से पर सुरक्षा को मजबूत करने की तैयारी शामिल है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया, ‘नेताओं ने मौजूदा तनाव के लिए एक राजनयिक समाधान हेतु अपनी साझा इच्छा को रेखांकित किया और कई प्रारूपों में रूस के साथ हाल की व्यस्तताओं की समीक्षा की।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।