नयी दिल्ली l सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि दो महीने बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। केंद्र सरकार के निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की आज जारी शुद्धि पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर एयरलाइन के लिए बोली लगाने में रुचि रखने वाले निवेशकों के अनुरोध पर अभिरुचि पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। तकनीकी बोली के आधार पर पात्र बोली प्रदाताओं को 14 सितंबर तक सूचित कर दिया जायेगा। अभिरुचि पत्र जमा कराने की समय सीमा में तीसरी बाद बदलाव किया गया है। इस साल 27 जनवरी को जारी मूल आरंभिक सूचना पत्र में 17 मार्च तक बोली आमंत्रित की गयी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 अप्रैल और फिर 30 जून किया गया था। सरकार ने कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए निविदा जारी की है। साथ ही एयर इंडिया की एयर इंडिया एक्सप्रेस में शत-प्रतिशत और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी इसी बोली प्रक्रिया के तहत बेची जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।