…और पलटने से बच गई  इटावा पैसेंजर ट्रेन

Bid, Derail, Itawa Passenger, Narrow Escape, Hundreds

अपराधियों ने की ट्रैक पर स्लीपर डालकर पलटाने की कोशिश

इटावा (सच कहूँ)। मैनपुरी जा रही इटावा-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश शुक्रवार देर रात नाकाम हो गई। अराजकतत्वों ने करहल के पास ट्रैक पर स्लीपर डालकर उसे डिरेल करने की कोशिश की। हालांकि ट्रेन के ड्राइवर ने सजगता का परिचय देते हुए ट्रेन की गति धीमी कर इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को पलटने से बचा लिया। इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर आरपीएफ की टीम रवाना हो गई।

चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला,  इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

शुक्रवार देर रात इटावा से मैनपुरी जाने वाली 71909 पैसेंजर ट्रेन को पलटाने के लिए अराजकतत्वों ने मैनपुरी के करहल के गेट नंबर आठ के पास ट्रैक पर स्लीपर डाल दिया। घटना के बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना दी, हालांकि आरपीएफ अधिकारी ट्रेन के स्लीपर से टकराने की घटना से इन्कार कर रहे हैं। एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगे और वह धमाके के साथ रुक गई। सूचना पर रेलवे कर्मी पहुंचे और राहत कार्य में लगे रहे। ट्रेन में 70-80 सवारियां थीं। ये ट्रेन रात 10 बजे इटावा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। आरपीएफ के इंस्पेक्टर डीके शर्मा ने बताया कि ट्रेन के इंजन का पावर फेल होने की सूचना मिली है। फोर्स को मौके पर रवाना कर दिया गया है। बड़ा हादसा होने से बच गया।

मथुरा में ट्रैक धंसने से दिल्ली-आगरा रेलमार्ग प्रभावित, कई ट्रेनें लेट

मथुरा में शुक्रवार रात बाद रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी पहले मिट्टी हटने से अप रूट (दिल्ली-आगरा) ट्रैक धंस गया। रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली-मुंबई रूट पर यातायात ठप कर दिया गया। करीब एक घंटे तक मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका।  इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक के नीचे से मिट्टी हटी देख उनके पसीने छूट गए।पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि मिट्टी हटने से ट्रैक धंस गया था। इस कारण करीब एक घंटा ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।