खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के 10 साल के शासनकाल में खरखौदा का कायाकल्प किया गया। यह कथन कोर्ट परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ताओं के चैंबरों का उद्घाटन करने के दौरान बात और मुख्य अतिथिपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से खासकर खरखौदा से मेरा व मेरे परिवार का बहुत पुराना लगाव रहा है। सन 1911 में एक सर्व खाप पंचायत हुई थी। Kharkhoda News
जिसमें निर्णय लिया गया था कि यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है जिसमें मेरे दादा मातूराम ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस क्षेत्र में एक शिक्षा संस्थान की स्थापना होनी चाहिए। जिसके फल स्वरुप 1912 में जाट स्कूल की स्थापना रोहतक में की गई थी। इस दौरान खरखौदा में सुभाष स्कूल के नाम से मेरे पिताजी चौधरी रणबीर सिंह ने स्थापना करवाई। इसी दौरान गांव मटिनडु गुरुकुल की स्थापना की गई । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 साल के शासनकाल में खरखौदा में आईएमटी, सब डिवीजन का दर्जा, क्षेत्र की सभी सड़के, बस अड्डा अस्पताल जैसे अनेक कार्य किए गए। Kharkhoda News
परंतु दुर्भाग्य से जिस प्रकार से क्षेत्र की प्रगति होनी चाहिए थी भाजपा सरकार में क्षेत्र में एक भी विकास कार्य करवाने का काम नहीं किया गया। जो आईएमटी 10 साल पहले लग कर चालू हो जानी चाहिए थी और इस क्षेत्र के हजारों नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध परंतु बीजेपी सरकार ने 10 साल में क्षेत्र में प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया है। इस मौके पर विधायक इनदूराज नरवाल, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, जयवीर वाल्मीकि, जगबीर मलिक, प्रेम, सुरेंद्र दहिया, सुखबीर फरमाना, सुरेंद्र शर्मा, जोगिंदर दहिया, बार एसोसिएशन के प्रधान कमल शर्मा संदीप दहिया, मास्टर जय भगवान आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव