देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। International Day of Yoga: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को देहरादून स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) के पैवेलियन ग्राउंड के शांत वातावरण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व, उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत, पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही, आईजीएनएफए के नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन भी किया। यादव ने कहा कि यह देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में योग के माध्यम से वैश्विक मानवीय मूल्यों और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ‘एक पेड़, मां के नाम’ अभियान के संबंध में कहा कि यह देश के प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। Dehradun News
इस अवसर पर वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार; अपर महानिदेशक सुशील अवस्थी; अपर महानिदेशक ए मोहंती; आईजीएनएफए के निदेशक डॉ. जगमोहन शर्मा; आईसीएफआरई की महानिदेशक कंचन देवी तथा देहरादून स्थित भारतीय वन सर्वेक्षण, भारतीय वन्य जीव संस्थान, वन अनुसंधान संस्थान, वन शिक्षा निदेशालय, केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा जैसे अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रमुखों तथा भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों, राज्य वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों और एफआरआई के विद्यार्थियों सहित 400 से अधिक व्यक्तियों ने योग को अपने पेशेवर और निजी जीवन में एकीकृत करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। Dehradun News
केंद्रीय मंत्री ने जिस बहुउद्देशीय सभागार का उद्घाटन किया, उसका मुख्य उद्देश्य भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों को उनके प्रशिक्षण के दौरान, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि जैसे विभिन्न इनडोर खेलों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। करीब 670 वर्ग मीटर में बने इस हॉल में एक साथ तीन बैडमिंटन कोर्ट पर खेला जा सकता है। यहां लगभग 150 लोगों को योग प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। भवन का डिजाइन वन अनुसंधान संस्थान के मुख्य भवन के अनुरूप रखा गया है। इसके निर्माण पर लगभग 5.31 करोड़ रुपये की लागत आई है। Dehradun News
यह भी पढ़ें:– देश में 150 हवाई अड्डे कार्यरत: मुख्यमंत्री