जींद (गुलशन चावला)। भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ( Kuldeep Bishnoi) भाजपा नेता जींद जिले में पंकज कापड़ो के निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Hooda) पर जमकर निशाना साधा तो बीरेंद्र सिंह पर भी बिना पर्ची-बिना खर्ची की पोल खोलने वाले बयान पर बीरेंद्र सिंह से सबूत मांगे। पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। Haryana News
पत्रकारों से बात चीत में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुद उनकी पार्टी के लोग सीरियस नहीं लेते है। भूपेंद्र हुड्डा का राजनीति जीवन खत्म हो चुका है। देश मे भविष्य भाजपा का है। जिस तरह से काम चाहे वो हरियाणा में हो या देश में भाजपा कर रही है। आने वाले समय में पीढिय़ों तक इसका लाभ मिलेगा विशेष तौर पर हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का शुभारंभ किया। बहुत आने वाले समय में रोजगार बढ़ेंगे, हिसार के आस-पास उद्योग लगेंगे। हमारी सोच विकास की है। भूपेंद्र हुड्डा की सोच हमेशा भ्रष्टाचार, भू-माफिया की रही है। उन लोगों के खिलाफ संगीन मुकदमें चल रहे है भ्रष्टाचार के।
बिश्नोई ने कहा कि भाजपा बिना पर्ची बिना खर्ची काम करती है। हमारे जैसे सीनियर नेता भी कभी रिक्वेस्ट लेकर जाते है कि हमारे कार्यकर्ताओं, हलके के बच्चे लगाने है तो तब भी वो कहते है अपने इलाकों में काम करवाए सड़क, गलियां, विकास कार्य करवाए लेकिन रोजगार हम मेरिट पर देंगे। ये सोच अच्छी है युवाओं को मेरिट पर रोजगार मिल रहा है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देश, प्रदेश को विकास के पहिया लग चुके है। अभी अमेरिका से आया हॅूं अमेरिका तक में लोग पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते है। जो हिंदुस्तानी वहां मिलते है जो पहले नीचे देखते थे आज वो गर्व से कि नरेंद्र मोदी के देश के लोग है। ऐसे व्यक्ति की वजह से हमें विदेशों में सम्मान मिलना शुरू हुआ है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। विपक्ष के लोगों को गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए। अच्छे को अच्छा बुरे को बुरा बताना चाहिए। मैं बड़ा स्पष्ट राजनीति करता हूं । अगर हमारी सरकार भी गलत काम करती तो आपके सामने बोलता लेकिन हमारी सरकार ईमानदार सरकार है विकास की सरकार है। Haryana News
Narwana: 11 दिन से फरार चल रहा नेहा की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार