भूपेन्द्र हुड्डा ईडी कोर्ट में पेश, वोरा नहीं पहुंचे, अब 21 को फिर से पेशी

Manesar Land Scam

एजेएल प्लॉट आवंटन मामला(Bhupinder Hooda)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। एजेएल प्लॉट आवंटन मामले को लेकर कांग्रेस के (Bhupinder Hooda) वरिष्ठ नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष ईडी कोर्ट में पेश हुए। आपको बता दें कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ एजेएल हाउस के चेयरमैन मोतीलाल वोरा को भी ईडी कोर्ट में पेश होना था लेकिन सिर्फ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष ईडी कोर्ट में पेश हुए। जबकि मोतीलाल वोरा कोर्ट नहीं पहुंचे ईडी कोर्ट ने एजेएल हाउस के चेयरमैन मोतीलाल वोरा की अनुपस्थिति में ही मामले में मंगलवार की सुनवाई को पूरा किया। कोर्ट के अनुसार, मामले की अगली सुनवाई अब 21 जनवरी को होगी, जिसमे एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में जो भी संलिप्त है उन सभी को पेश होना होगा।

ईडी ने दोबारा कसा शिंकजा

-ध्यान रहे कि, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व एजेएल हाउस के चेयरमैन मोतीलाल वोरा को रेगुलर जमानत दे दी थी, लेकिन 26 अगस्त को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हुड्डा एवं वोरा के खिलाफ अभियोजन की शिकायत दाखिल कर दी थी।

करोड़ों का प्लॉट कौड़ियों के भाव बेचने का आरोप

हुड्डा पर आरोप है कि, जब वह हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तब उन्होने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 64.93 करोड़ रुपये का प्लॉट ए॰जे॰एल॰ को 69 लाख 39 हजार रुपये में दे दिया था। ईडी के मुताबिक, ऐसा करने से एजेएल को अनुचित फायदा हुआ। ईडी के मुताबिक, इस भूखंड का बाजार मूल्य 64.93 करोड़ रुपये था, जबकि इसे हुड्डा को 69.39 लाख रुपये में आवंटित कर दिया था। ईडी की जांच में पाया गया कि हुड्डा ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहने के दौरान अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करते हुए यह भूखंड पुन: आवंटन करने की आड़ में नए सिरे से एजेएल को 1982 की दर (91 रुपये प्रति वर्ग मीटर) और ब्याज के साथ फर्जी तरीके से आवंटित कर दिया।

  • एजेएल को कथित तौर पर नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों सहित
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा संचालित किया जाता था।
  • यह ग्रुप नेशनल हेरल्ड अखबार निकालता था।
  •  पंचकूला स्थित यह भूखंड सेक्टर 6 में सी-17 नंबर ए॰जे॰एल॰ को आवंटित किया गया था।
  • इसे पिछले साल ईडी ने कुर्क कर लिया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।