महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कोर्ट में पेश कर दो आरोपियों को लिया पुलिस रिमांड पर
भूना (सच कहूँ न्यूज)। चौबारा गांव में शनिवार को दिनदहाड़े बेरहमी से कुलदीप की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को न्यायालय में रविवार को पेश किया। जहां पर आरोपी महिला मुकेश को न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। दो आरोपियों शीशपाल जाखड़ व उसके बेटे उत्तम उर्फ सुरेश कुमार को पुलिस रिमांड पर लिया है। हालांकि हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने मामले पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की तो तीन आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया था।
यह भी पढ़ें:– वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन के बाद 45 बीमार
जिनकी पहचान मृतक के सगे चाचा शीशपाल व उसके बेटे उत्तम उर्फ सुरेश कुमार तथा पुत्रवधू मुकेश के रूप में हुई थी। भूना थाना प्रबधंक सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लग गई। पुलिस टीम ने हत्या मामले में शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को गांव चौबारा से ही गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी शीशपाल व उत्तम उर्फ सुरेश कुमार को हत्या वारदात में प्रयोग हथियारों की बरामदगी, अन्य आरोपियों की तलाश व हत्या बारे गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
क्या था मामला
बता दें कि लाल डोरे की एक मरला जमीन को लेकर पिछले लंबे समय से दो सगे भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। मगर तीन साल बाद कुलदीप जाखड़ का विवाद अपने चाचा शीशपाल के साथ हो गया। क्योंकि कुलदीप के खेत में तुड़ी का कूप व अन्य समान में आग लग गई थी। जिसमें कुलदीप जाखड़ की पत्नी सुमन जाखड़ की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। उपरोक्त रंजिश के चलते शनिवार को दिनदहाड़े कुलदीप जाखड़ को गली से उठाकर हमलावर अपने घर में ले गए। जहां उसकी लाठी व डंडों पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मृतक की पत्नी संबंध की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ बंदी बनाकर मारपीट करने और हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसमें शीशपाल जाखड़ व उसके बेटे उत्तम उर्फ सुरेश कुमार व शैलेंद्र सिंह तथा पुत्र वधू रमिता व मुकेश तथा इनका भांजा आकाश मिर्जापुर के अतिरिक्त मृतक के सगे भाई सतबीर फौजी व भतीजा संदीप को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि रविवार को भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई थी। मगर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।