भोपाल गैंगरेप: पुलिस की बजाय विक्टिम के पेरेंट्स ने ढूंढा आरोपी

Bhopal Gangrape, Victim, Accused, Police, Arrested

भोपाल: शहर के हबीबगंज आरपीएफ थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्टूडेंट से गैंगरेप करने का मामला सामने आया। 31 अक्टूबर को शाम करीब 7.30 बजे 4 आरोपी बारी-बारी से ज्यादती करते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। किसी तरह लड़की रात 10 बजे आरपीएफ थाना पहुंची। लेकिन रेलवे पुलिस ने कुछ नहीं किया।

बुधवार सुबह विक्टिम और उसके माता-पिता एमपी नगर पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहां भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। एमपी नगर थाने से घटनास्थल जाते वक्त पेरेंट्स एक कॉम्प्लेक्स के पास रुके और वहीं बेटी की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ लिया। रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पेरेंट्स आरपीएफ, एमपी नगर थाने भटकते रहे। काफी मशक्कत के बाद हबीबगंज थाने में रिपोर्ट लिखी गई।

पेरेंट्स ने आरोपी को पकड़ा

1 नवंबर को एमपी नगर से हबीबगंज थाने जाते वक्त लड़की और उसके माता-पिता मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के पास कुछ देर के लिए रुक गए। वे लड़की के साथ हुई वारदात वाली जगह को देखने के लिए जा रहे थे। तभी पास की झुग्गी में रहने वाले गोलू पर लड़की की नजर पड़ गई।विक्टिम ने इशारा करते हुए अपने माता-पिता को कहा कि ये वही है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दरिंदगी की है।

 इसके बाद लड़की के माता-पिता ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। उसे लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे। यहां पूरा वाकया बताया तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। टीआई के मुताबिक, कुछ देर बाद ही एक टीम उसके दूसरे साथी को पकड़ लाई। उससे लड़की का मोबाइल फोन और कान के बूंदे भी मिल गए। लड़की और उसके माता-पिता को लेकर मौके पर पहुंचे। जीआरपी को वहीं बुलाया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।