शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के ज़ज्बे को सभी ने सराहा (Blood Donation)
इन्द्रवेश दुहन भिवानी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरगद्दी माह (महा परोपकार माह) के उपलक्ष्य में तोशाम रोड स्थित नाम चर्चा घर में भिवानी की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने 25 यूनिट रक्तदान किया, जो जरूरत मंद मरीजों के उपचार में मददगार साबित होगा। भिवानी ब्लॉक जिम्मेवार घनश्याम इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से आज रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि सड़क हादसों या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के उपचार हेतु रक्त की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है, क्योंकि इससे उनका जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए ही यह रक्त दान किया गया है। घनश्याम इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए डेरा अनुयायी जरूरत मंद मरीजों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। जब भी किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचते हैं और रक्तदान कर उनका जीवन बचाने में अपना अहम योगदान देते है। डेरा अनुयायियों के इस ज़ज्बे के चलते ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उन्हें चलते-फिरते ब्लड पंप की संज्ञा दी है। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की रक्तदान टीम ने विशेष सहयोग दिया। इसके साथ ही साध-संगत व ब्लॉक के जिम्मेवार भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग और सेवादारों के रक्तदान के ज़ज्बे की स्थानीय लोगों और समाज सेवियों ने भरपूर प्रशंसा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।