भिवानी के लोग पी रहे गंदा पानी, 67 में से 31 सैंपल फेल

Bhiwani's, People, Drinking, Dirty Water, 31Out, 67, Samples, Fail

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। कहावत है बिन पानी सब सून, बात बिल्कुल सही भी है। अगर पानी नहीं होगा तो लोगों का जीवन संभव नहीं है। भिवानी ही नहीं, पूरा दक्षिण हरियाणा इन दिनों पानी की भारी कमी से जूझ रहा है, लेकिन खास बात यह है कि जहां पानी आ रहा है, तो वो भी गंदा जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हंै। चिकित्सकों ने भी पानी के सैंपल लिए तो हैरान रह गए, क्योंकि 67 सैंपलो में से 31 सैंपल फेल हो गए यानि की भिवानी का पानी पीने लायक ही नहीं है। सीएमओ का तो यह तक कहना है कि पानी के लिए उन्होंने अलग से वार्ड की स्थापना भी कर दी है।

भिवानी में इन दिनों पानी की कमी है जिस कारण पूरे शहर में हाहाकार मचा है। लोग पानी की मांग को लेकर जगह जगह-जाम लगा रहे हैं यहां तक की पानी खरीद कर भी पी रहे हंै। पीएं भी क्यों नही बिना पानी के जीवन भी संभव नहीं है। हद की बात तो यह है कि इन दिनों पानी की कमी से तो शहर जूझ ही रहा है, वहीं जो थोड़ा बहुत पानी राशनिंग के बाद आ रहा है वह पानी भी खराब आ रहा है।

पानी खराब आने के कारण सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में इन दिनों उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या बेशुमार हो रहे हैं। भिवानी सामान्य अस्पताल के फीजिशयन डॉ. रघुबीर शांडिल्य का कहना है कि इन दिनों पानी व गर्मी अत्याधिक  होने की वजह से लोगों को उल्टी व दस्त की समस्या अधिक हो रही है। उन्होंने लोगों को सलाह भी दी है कि वे 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक जरूरत ना हो तो घर में ही रहे। बाहर तापमान अत्यधिक होने के कारण उन्हें कई प्रकार की बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। उन्होंने सलाह यह भी दी है कि लोग पानी घर में उबाल कर ठंडा करके ही पिएं।

31 कालोनीवासियों को पीने लायक नहीं मिल रहा पानी

चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि पानी के कारण अक्सर इस समय बीमारियां फैलती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीमें लगी हुई जो लोगों को ना केवल सलाह दे रही हैं, बल्कि सैंपल भी चैंक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मई माह में उनकी टीम ने जो सैंपल लिए वे भयावह थे, क्योंकि 67 सैंपल लिए गए जो कि ना केवल शहर की, बल्कि आस-पास के गांव के भी है, जिसमें 31 सैंपल फेल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यही है कि 31 स्थानों का पानी तो पीने लायक ही नहीं है जिसकी रिपोर्ट उन्होंंने डीसी व संबंधित विभाग को सौंप दी है।