कुसम शर्मा ने वुशू प्रतियोगिता में रूस के खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड
-
आज बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेलों में लहरा रही परचम : मामनचंद
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। मिनी क्यूबा के नाम मशहूर भिवानी की बेटियां आज न केवल बॉक्सिंग और कुश्ती में बल्कि अब वुशु प्रतियोगिता में भी जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में अब भिवानी की बेटी कुसुम शर्मा (Moscow Star) ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय वुशु टीम में खेलते हुए स्वर्ण पदक पर हासिल किया। विजेता बेटी का बुधवार को भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि 22 से 28 फरवरी तक रूस के मास्को (Moscow Star) में आयोजित हुई वुशु प्रतियोगिता में भिवानी की बेटी कुसुम शर्मा ने भारतीय वुशु टीम में 45 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए रूस की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। कुसुम की उपलब्धि से भिवानी के नागरिकों में खुशी का माहौल है तथा बुधवार को भिवानी पहुंचने पर कुसुम का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भिवानी नगर परिषद के निर्वतमान उपप्रधान मामनचंद ने कहा कि आज भिवानी की बेटियां न केवल शिक्षा, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी आज भिवानी का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल तक चमका रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है, बस जरूरत उन्हें प्रोत्साहित करने की है, जिसका उदाहरण भिवानी की बेटी कुसुम है। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास भी होता है, इसीलिए युवा बेटे-बेटियों को खेल के क्षेत्र में जाना चाहिए तथा पूरी मेहनत करते हुए अपने देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाना चाहिए। वहीं इस मौके पर कुसुम के कोच राजीव कुमार ने कहा कि कुसुम एक मेहनती खिलाड़ी है, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात मेहनत की है।
उन्होंने कुसुम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कुसुम भविष्य में भी देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने का काम करेंगी। इस अवसर पर मा. श्यामलाल, संदीप बेनिवाल, संजीव कुमार, फतेह सिंह, रमेश टांक, जग्गू सैनी सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।